वन विभाग ने शव निकाल पोस्टमार्टम को भेजा, छतरपुर की गुलगंज बीट का मामला

गुलगंज।कुएं में तेंदुआ का शव देखे जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। मामला छतरपुर जिला की गुलगंज बीट अंतर्गत सेधखुरी हार में कुंआ में तेंदुआ और बछड़ा के शव तैरते मिले। अंदेशा जताया जा रहा है तेंदुआ अपने शिकार की तलाश में सेधखूरी बगाई हार में बछड़े का शिकार करने के चक्कर में दोनो जानवर कुंआ में जा गिरे और दोनो की मौत हो गई, शव करीब 3 दिन पुराने बताए जा रहे है।
ये भी पढ़े:धंधा है पर गंदा है-पार्ट 1: नकली खाद बीज दवाइयों के कारोबार ने तोड़ी किसानों की कमर, जाने सच्चाई
जानकारी अनुसार कुंआ के मालिक जमना उर्फ खच्चू शाम को अपने कुंआ पर गए तो कुंआ के पास से बदबू आई तब उन्होंने जाकर अपने कुंआ में झांका तो उसमें तेंदुआ और एक बछड़ा दोनो मृत अवस्था में पानी के ऊपर तैरते मिले । उसके बाद घर जा कर गुलगंज फॉरेस्ट को जानकारी दी तब जा कर फॉरेस्ट के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, वही 24 बीत जाने के बाद भी कुंआ से न तो तेंदुआ को निकाला गया और है न ही गाय को निकाला जा सका जो चर्चा का विषय भी बना, हालाकि जिसके बाद अधिकारियों की उपस्तिथि में दोनो शव निकाले गए.
ये भी पढ़े:बीच सड़क चलती कार बनी आग का गोला, सवारों की अटक गई सांसे…
मामले में गुलगंज रेंजर ने बताया की हमारे उच्च अधिकारियों और पन्ना रिजर्व के अधिकारियों की निगरानी में शव निकाला गया, डीएफओ सर्वेश सोनवानी ने बताया कि लगभग 4 दिन पुराने दोनो शावक लग रहे है जिसको पन्ना फॉरेस्ट डॉक्टर गुप्ता ने जांच करके एसडीओपी बड़ामलहरा ,रेंजर बड़ामलहरा की निगरानी ने तेंदुआ को निकाल कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है !
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










