कमलनाथ नकुलनाथ रहे नदारत तो वही कांग्रेस नेताओ का लगा जमघट

छिंदवाड़ा।विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती ने नामांकन दाखिल किया, नामांकन में कमलनाथ और नकुलनाथ शामिल नही हुए जो चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि नामांकन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित दिग्गज नेताओं और जिले के सभी विधायकों,वरिष्ठ नेता शामिल हुए । नामांकन रैली में नाथ परिवार के शामिल नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी, नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेसी नेताओं का हुजूम नजर आया, रैली में पूर्व सीएम कमल नाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ शामिल नहीं हुए जो अंदरूनी कलह की ओर इशारा कर रहा है। हालाकि पार्टी डैमेज कंट्रोल करती नजर आई सवाल उठते ही पीसीसी ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व सीएम कमल नाथ और नकुल नाथ से चर्चा के बाद ही पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










