आषाढ़ मास के प्रथम मंगलवार को हनुमान मंदिर में भक्तों ने किया विशेष श्रंगार, लगा भक्तों का तांता
गौरझामर
आषाढ़ मास में विशेषकर मंगलवार के दिन पुराणों में श्री हनुमान पूजन का विशेष महत्व बताया गया है, इसी के चलते आषाढ़ मास के प्रथम मंगलवार को हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा और विशेष पूजन श्रंगार किया गया ।इस अवसर पर भक्तों की आस्था का केन्द्र बस स्टैंड गौरझामर स्तिथ प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर में भक्तो द्वारा विशेष श्रृंगार किया या। भक्तो द्वारा मोंगरा के फूलों से भगवान का मनमोहक श्रृंगार कर विशेष पूजा की गई। गौरतलब है कि प्राचीन श्री हनुमान मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शीश नभाते है। इस दौरान मंदिर पुजारी सहित कार्तिक चौरसिया, बिट्टू शर्मा, कृष्णा सहित श्रद्धालुओं द्वारा श्रंगार किया गया।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग