उत्साह से पहुंचीं परिसर, स्टूडेंट्स ने किया कॉलेज भ्रमण, जाना अपने साथियों को

Reading Time: < 1 minute

उत्साह से पहुंचीं परिसर, स्टूडेंट्स ने किया कॉलेज भ्रमण, जाना अपने साथियों को

खान आशु वरिष्ठ पत्रकार 

भोपाल। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में पहली जुलाई से दीक्षांत समारोह का आगाज किया गया है। बुधवार तक चलने वाले इस समारोह के पहले दिन नव प्रवेशित छात्राओं का पंजीकरण किया गया। प्राचार्य डॉ. प्रवीण तामोट द्वारा संस्था का परिचय एवं विजन प्रस्तुत किया गया। विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों द्वारा विभाग तथा विषय के बारे में जानकारी दी गई । इसके बाद छात्राओं को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों कला संकाय महारानी लक्ष्मी आई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल भवन, गृहविज्ञान भवन, विज्ञान भवन, वाणिज्य भवन, लाइब्रेरी तथा प्रशासनिक भवन का अवलोकन कराया गया। एनईपी 2020 के अनुसार शैक्षणिक संरचना और परीक्षा प्रणाली का परिचय डॉ. एसके विजय द्वारा दिया गया। डॉ. भारती जैन एवं डॉ. दीपा एस. कुमार द्वारा आईक्यूएसी के बारें में जानकारी प्रदान की गई। डॉ. दीपा मालवीय ने एनसीसी के महत्व से छात्राओं को परिचय कराया। दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिता दुबे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

============

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें