डिप्टी कलेक्टर ने शिक्षिका बन स्कूली बच्चों को पढ़ाया, प्रश्नों के दिए जवाब

Reading Time: < 1 minute

स्कूल चले अभियान अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर पहुंची स्कूल, छात्राओं के प्रश्नों के दिए उत्तर

सागर

स्कूल चले अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार एवं कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा जिले में 18 जून से 20 जून तक जिले के अधिकारियों को शालाओं में जाकर पढ़ने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अंतर्गत आज डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी शासकीय हाई स्कूल मकरोनिया पहुंची। जहां उन्होंने न केवल बच्चों से चर्चा की बल्कि ब्लैक बोर्ड पर शैक्षणिक कार्य भी कराया। सभी छात्राओं ने डिप्टी कलेक्टर त्रिपाठी से प्रश्नोत्तरी भी किया।

 

उन्होंने कहा कि आज मुझे बड़ा सुखद अनुभव हो रहा है जब हम बच्चों के बीच पहुंचकर उनके अनुभव एवं अपने अनुभव साझा कर सके। उन्होंने कहा कि आज मुझे अपने स्कूली समय की अनुभूति हो रही है। उन्होंने निशुल्क पाठ पुस्तकों का वितरण भी किया एवं विद्यालय में पौधा रोपण भी किया।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें