स्कूल चले अभियान अंतर्गत धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव, थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित

अशोकनगर
स्कूल चले अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज अशोकनगर जिला अंतर्गत शासकीय पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय परिसर सेहराई में प्रवेश उत्सव मनाया गया, सेहराई थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। थाना प्रभारी श्री ब्रजमोहन कुशवाह ने छात्राओं से परिचय लेकर संवाद किया, उन्होंने कहा जीवन में सफल होने के लिए रोजाना स्कूल आने को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गुरुजनों की दी हुई शिक्षा जीवन में उतारे। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को निशुल्क पुस्तके वितरित की।.इस दौरान जनपद सदस्य, सरपंच, आर. मधु डावर सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










