सागर जिला की केसली थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, आरोपी पहुंचा जेल

देवरी। सागर जिला में अवैध शराब की तस्करी एवं उनकी गतिविधियो मे संलिप्त बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा दिये गए थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अवैध शराब की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना केसली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मरामादा में एक व्यक्ति खेत में लगे पेड़ो के पास अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब बेचने हेतु रखा है, जिसपर थाना प्रभारी अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गयी जो आरोपी मनोज उर्फ नेता पिता जनक सिंह आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम मरामादा द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने हेतु छुपाकर रखा था जिसके कब्जे से 11 पेटी लाल मसाला शराब कीमती करीबन 66,000 रूपये की जप्त की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










