भीषण सड़क हादसा: रफ्तार का कहर एक साथ टकराए तीन वाहन मची चीख पुकार, देखे तस्वीरें

Reading Time: 2 minutes

सागर जिला के गौरझामर थाना अंतर्गत एनएच 44 चौपड़ा पर हुआ हादसा, 

 

सौरभ नगरिया देवरी

सागर के गौरझामर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम चौपड़ा के पास यात्री बस और दो ट्रैक्टर की भिंडत हो गई। जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 ग्राम चौपड़ा के पास एक यात्री बस ईटों से भरे टैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिसमे तीन लोग घायल हुए हैं।दरअसल बता दे कि आगे जा रहे एक ट्रॉले से टैक्टर गिरा। जो पीछे आ रहे टैक्टर ट्राली से टकरा गया। वही पीछे आ रहे यात्री से भरी बस आगे जा रहे ईटों से भरें टैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिसमे दोनों टैक्टरो के परखच्चे उड़ गए। वही बस का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बस सागर से नरसिंहपुर की तरफ जा रही थी।

 

हादसे के वक्त बस मे 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना की सूचना कि बाद गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 44 का एक तरफ का रास्ता पूरी तरफ से बंद हो गई। जिससे आवागमन भी अवरुद्ध रहा।वही हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें