अनुभवी चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोगियों की होगी निशुल्क जांचे
देवरी
गौरझामर में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के द्वारा 27 जून गुरुवार को विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण कुशल चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉ. डी. सिंह के बाजू में पुराना बस स्टैंड गौरझामर में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर हर माह की 27 तारीख को आयोजित किया जाता है। शिविर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में विशेष रूप से सभी नेत्र रोगियों की नजर,चश्मे, काला पानी,मोतियाबिंद,नासूर पर्दे की बीमारी की जांच निःशुल्क की जाएगी। परीक्षण उपरांत मरीजों को ऑपरेशन के लिए उसी दिन वाहन के द्वारा चित्रकूट भेजा जायेगे। मरीजों के लिए ऑपरेशन, आना- जाना, रहना खाना वह भी निःशुल्क है। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कापी, मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग