सागर में स्वास्थ एबं जाँच शिविर सम्पन्न, महिलाओ को देंगे हर संभव मदद :मेघा दुबे 

Reading Time: 2 minutes

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया कि सागर परियोजना के अंतर्गत इतवारी टोरी आंगनबाडी केंद्र 63 पर एक स्वास्थ एबं जाँच शिविर का आयोजन किया गया इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय नागरिकों को स्वस्थ रखकर उनकी देखवाल करना है!

 

नीरज चौहान

शिविर में मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मेघा दुबे उपस्थित उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने टिप्स दिए साथ ही उन्होंने अपने उधवोदन में कहा कि माहिलो को हर संभव मदद देंगी! शिविर में शिविर कि अध्यक्षता एफ पी ए आई ग्वालियर कि ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित जी ने कि उन्होंने सभी लोगों कार्यक्रम के उद्देश्य एबं महिलाओ को महिला स्वास्थ पर साथ उन्हें अन्य मौसामी बीमारियों पर जानकारी दीं! शिविर में विशेष अतिथि के रूप में स्त्री एबं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति पटेल एबं बीएमसी एसोसिएट प्रोफेसर अध्यक्ष सागर स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ की डॉ जाग्रति किरण नागर उपस्थित थी उन्होंने सभी महिलाओ के स्वास्थ पर चर्चा कर सभी का स्वास्थ परिक्षण भी किया! शिविर विशेष अतिथि के रूप में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक जैन उपस्थित थे उन्होंने सभी सभी सामान्य मरीज़ों का परिक्षण कर उचित परामर्श दिया!शिविर में विशेष अतिथि के रूप में एफ पी ए आई ग्वालियर के कार्यक्रम अधिकारी अच्छेद्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे उन्होंने सभी संस्था कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए युवा स्वास्थ एबं पुरुष स्वास्थ साथ ही उन्होंने प्रजन एबं यों जनित विमारियों पर भी प्रकश डाला!

शिविर मुख्य चिकित्सा एबं स्वास्थ अधिकारी जिला सागर श्रीमती ममता तिमोरी जी एबं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमान ब्रेजेश त्रिपाठी जी सुपरवाइजर मधु सेन जी एबं एप पी ए आई सागर के बी एस सी मेंबर श्रीमान आशीष सिंघई जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ!शिविर में विशेष अथिति के रूप में महिला बाल विकास कि सुपरवाइजर श्रीमती मधु सोनी जी उपस्तिथि थी! शिविर में संस्था कि फील्ड कोर्डिनेटर श्रीमती पूजा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थी! शिविर में सहयोगी के रूप में जिला स्वास्थ समिति सागर से अंकुश पाठक, स्टाफ नर्स प्रियंका सोनी , अभिषेक जैन अमितेश जैन गौरव राजपूत दिनेश दुबे जी जन अभियान परिषद से एवं प्रांस्फूटन समिति के सहयोग से आशा कार्यकर्त्ता आरती प्रजापति, महिला बाल विकास कि और से इतयारी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता 63 ममता तिवारी, मीणा पाण्डेय साहयिका सीमा ठाकुर सहायिका, का मुख्य योगदान रहा! शिविर के माध्यम से कुल 119 हितग्राहीयों को लाभ मिला! शिविर का संचालन एफ पी ए आई सागर परियोजना कि और से नीलरत्न पात्रे जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया एबं आभार श्रीमान चंद्रप्रकाश शुक्ला जी द्वारा किया!

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें