भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

केसली। केसली थाना अंतर्गत रोड किनारे लापता भाजपा नेता का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकडे तीन दिन से लापता थे जिनकी तलाश में परिजन पुलिस जुटी थी। आज समनापुर रोड के पास शव की जानकारी लगते ही केसली पुलिस मौके पर पहुंची जिसके वरिष्ठ अधिकारी एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी अनुसार केसली निवासी भाजपा नेता 11 तारीख को घर से निकले थे जो लापता हो गए थे, परिजनों द्वारा केसली पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जानकारी लगते ही लोगो की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










