लोक संवर्धन पर्व : कलाकारों का हौसला बढ़ाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रीजिजू और जार्ज 

Reading Time: 3 minutes

लोक संवर्धन पर्व : कलाकारों का हौसला बढ़ाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रीजिजू और जार्ज 

 

दिल्ली हाट से खान आशु की रिपोर्ट

दिल्ली।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का हुनर इन दिनों दिल्ली के आईएनए मार्केट दिल्ली हाट में बिखरा हुआ है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने यह समागम जुटाया है। 16 जुलाई से शुरू हुआ यह खास आयोजन महीने के आखिरी दिन 31 जुलाई तक जारी रहेगा। कला की विभिन्न छटाओं को देखने, पास से महसूस करने और पाने के लिए दिल्ली हाट में शहरवासियों और विदेशी पर्यटकों का हुजूम लगा हुआ है।

 

ये भी पढ़े:लोक संवर्धन पर्व : दिल्ली हाट की गलियों में बिखरी देश की कला, मप्र ने दिखाया जरी जरदोजी का जलवा

 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजिजू और राज्य मंत्री जार्ज कुरियन ने गुरुवार को दिल्ली हाट में चल रहे लोक संवर्धन पर्व का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देशभर से आए कलाकारों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की कला को देशवासियों से रु बा रु करना हमारी मंशा है। साथ ही इसको विदेशों तक पहुंचाकर कला का विस्तार करना भी विभाग की नीयत है।

 

ये भी पढ़े:Rera का फेरा… शिकायत करो तो बिल्डर की बजाए शिकायतकर्ता से शुरू हो जाते हैं सवाल

 

केंद्रीय मंत्री रीजिजू ने कहा कि कलाकारों को उनकी मेहनत का उचित दाम मिले और ग्राहक को भी बिचौलियों की मुनाफाखोरी से राहत रहे, इस धारणा के साथ इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जार्ज ने कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी कला और कलाकारों के लिए गंभीर प्रयासों में लगे हैं। उनकी मंशानुसार देशभर की कला को विश्व पटल पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

उस्ताद से मिला हुनर, अब रोजगार

कश्मीर, बंगाल, असम, गुजरात, हिमाचल, उत्तर प्रदेश से लेकर तेलंगाना और तमाम देशों के कलाकार अपने प्रदेशों के बेस्ट उत्पाद के साथ दिल्ली हाट में मौजूद हैं। इनमें मप्र से संस्था परिवर्तन सेवा एवं समाज कल्याण समिति ने भी अपना प्रदर्शन किया है। संस्था के अश्विन कोल ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम उस्ताद के तहत प्रशिक्षित किए गए कलाकार अब परफेक्ट होकर अपना रोजगार करने की स्थिति में हैं। उन्होंने इस बाजार में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन यहां किया है। इस बाजार में जरी जरदोजी के उत्कृष्ट कलाकारी के साथ प्रदेश की इकलौती स्टेट अवॉर्डी हुमेरा खान भी शामिल हैं। जरी जरदोजी से सजे सूट, घरेलू सजावट के सामान के अलावा विश्व प्रसिद्ध भोपाली बटुए उनकी स्टॉल के आकर्षण हैं। हुमेरा कहती हैं कि विलुप्त होती इस पुरातन कला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खास फोकस किया है। अब भारतीय गौरव खादी के साथ जरी का कॉम्बिनेशन लांच किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Khan aashu

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ियां

31 जुलाई तक जारी रहने वाले लोक संवर्धन पर्व में एक्सपर्ट की बात, कला का लाइव डेमो, खानपान के लिए सैंकड़ों जायके मौजूद हैं। यहां हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच सज रहे हैं।

==============

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें