ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते बिजली सप्लाई हो रही थी प्रभावित, आम जनता कर रही थी परेशानी का सामना

गौरझामर
सागर जिला की गौरझामर थाना पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरों द्वारा क्षेत्र में लगातार विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था जिसके कारण बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, तो वही विद्युत वितरण कंपनी कर्मचारी चोरों के आतंक से परेशान थे। गौरझामर थाना से एएसआई चंद्रभान पांडे ने बताया कि जेई प्रशांत सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकुमार पिता आनंदी गोंड उम्र 30 साल निवासी ज्वाप को विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर 40 लीटर तेल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। जबकि मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










