बस ऑपरेटर हड़ताल के बीच पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने CM को पत्र लिख की ये मांग, गरमाई राजनीति

Reading Time: 2 minutes

यात्रियों की परेशानी देखते हुए पूर्व मंत्री ने आवाज उठाई

सागर।प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रहली विधानसभा गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर नवीन बस स्टैंड की जगह पुराने बस स्टैंड से संचालन कराने की मांग उठाई है। दरअसलशहर के पुराने बस स्टैंड से बसों के संचालन की मांग को लेकर बस ऑपरेटरों ने हड़ताल शुरू कर कर दी है, बसों के पहिए रुकते ही यात्रियों को परेशानी हो रही है।

 

उन्होंने ने पत्र में लिखा है कि आपसे अनुरोध है कि इस समस्या को हल करने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं बस ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित कर उनके व्यवहारिक सुझाव लेकर ही बस स्टेंड का स्थान बदला जाये क्योकि बड़े और संपन्न लोगों के पास तो अपने-अपने वाहन हैं परंतु गरीब और मध्यमवर्गीय लोग चौराहों-चौराहों पर धूप और गर्मी में परेशान हो रहे हैं।इस संबंध में मेरा व्यवहारिक सुझाव है कि जिस प्रकार भोपाल और इंदौर बड़े शहर होने के बावजूद भी भोपाल में नादरा बस स्टैंड तथा इंदौर में सरवटे बस स्टैंड से अभी भी यात्री बसें संचालित होती हैं इसी प्रकार सागर में भी पुराने बस स्टेंड को यथावत संचालित रखा जाये भले ही बसों का मूल बस स्टेंड पर स्टॉप 5-7 मिनिट का रहे इससे लोग परेशानी से बच सकेंगे तथा नये बनाये गये दोनो बस स्टैंडों का उपयोग बस स्टॉप एवं बस डिपो के रूप में भी किया जा सकता है।आशा है आप इस विषय में पहल करते हुए शीघ्र ही उचित निर्देश प्रदान करेंगे ताकि आम नागरिक परेशानी से बच सकें ।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें