मंदिर निर्माण से पहले राष्ट्र निर्माण की आवश्यकता है,पुरुषों को भोजन बनाना सीखना चाहिए

गौरझामर
विधानसभा के श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हांता गौरझामर में महासमाधिधारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री विमलसागर जी महाराज, मुनिश्री अंनतसागर जी महाराज, मुनिश्री धर्मसागर जी महाराज, मुनिश्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में 14 जून 2024 को धर्म सभा का आयोजन हुआ और आचार्य श्री पूजन की गयी ,शास्त्र अर्पण किया गया एवं मांगलिक क्रियाएं की गई कमेटी ने बताया की की 16 जून 2024 को श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर टीन सेट परिसर मे होने वाले अष्टमूलगुण संस्कार, महोत्सव के अंतर्गत 15 जून शनिवार को दोपहर 1 बजे टीन शेड प्रवचन हाल में 7 वर्ष 3माह से लेकर अविवाहित बच्चों का चोटी सहित सामूहिक मुंडन होगा शाम 6: बजे बच्चो के हल्दी मेहदी का कार्यक्रम टीन शेड बड़ा जैन मंदिर में किया जाएगा ज्ञात हो किआचार्य जिनसेन प्रणीत हज़ार वर्ष प्राचीन आदि पुराण के अनुसार उपनीति क्रिया की जाती है 15 जून दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा , 16 जून रविवार को प्रातः5:15 बजे सेअष्टमूलगुण संस्कार की क्रियाएं, प्रभु के मस्तक पर प्रथम धारा अभिषेक , शांतिधारा , पूजन, मुनिश्री के प्रवचन के साथ कार्यक्रम होगा इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है ,भारत के कई नगरों से बच्चे शामिल होंगेबच्चो को प्रात: 9 बजे स्वल्पाहार की व्यवस्था टीन शेड में रहेंगी 15 जून को मुनि श्री एमपी नगर पहुंचेंगे वही आहारचर्या संपन्न होगी शाम को 6 बजे बिहार होने के बाद बड़े मंदिर में मंगल प्रवेश होगा। कुछ दिन का यहां प्रवास रहेगा।इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि पुरुषों को भोजन बनाना सीखना चाहिए, बड़ों के भी अष्ट मूल गुण संस्कार होना चाहिए, पुण्य हमारा मित्र है। जो यह जान लेता है वह शास्त्रों का श्रेष्ठ ज्ञात हो जाता है, दान देने के बाद उस संपत्ति पर अधिकार नहीं रखना चाहिए, भामाशाह ने कहा था कि मंदिर निर्माण से पहले राष्ट्र निर्माण की आवश्यकता है, मंदिर निर्माण में आप सहयोग करें, कलश मंदिर के अंदर चौबीसी बहुत सुंदर बनी है, मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज ने धार्मिक क्रियाओं का महत्व बताया।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










