असज्जनता पर उतारू कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने अमरवाड़ा में दिया विवादित बयान

भोपाल।अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में एक बार फिर विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद से वे सुर्खियों में आ गए हैं।
दअरसल, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह ने नामांकन दाखिल करने के बाद रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उनकी पत्नी जशोदाबेन के नाम पर मंदिर बनाने की घोषणा कर दी।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जशोदाबेन आपने एक भारतीय नारी का चरित्र दिया है, यदि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी जीतते हैं तो हम आपके लिए एक मंदिर जरूर बनाएंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मंच पर मौजूद थे। इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ की तारीफ की।
अमरवाड़ा विधानसभा से भाजपा ने कमलेश प्रताप शाह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से देव रावेन भलावी को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को उपचुनाव के मैदान में उतारा है। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज 21 जून नामांकन और 10 जुलाई को यहां मतदान होगा और इसके तीन दिन बाद 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










