X पर पोर्न वीडियो अपलोड करने की Elon Musk ने दी इजाजत, क्या भारत में X होगा बंद?

Reading Time: 3 minutes

X के मालिक Elon Musk ने एडल्ट कंटेंट पोस्ट की मंजूरी दी 

Source of social media

 

Bhopal। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी पॉलिसी को अपडेट करते हुए  प्लेटफॉर्म पर एडल्ट या पोर्न कंटेंट की पोस्टिंग को मंजूरी दे दी है. जबकि एलॉन मस्क खुद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूडिटी प्रमोट करने का आरोप लगाते रहे हैं जबकि उनके प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट की पोस्टिंग करने की मंजूरी दी गई है।

 

एडल्ट कंटेंट कौन देख सकता और और कौन नहीं इसको लेकर कंपनी ने गाइडलाइन जारी की है. तो वही X पर एडल्ट कंटेंट की मंजूरी के बाद एक सवाल उठना लाजिमी है क्या भारत में X को बैन किया जाएगा. गौरतलब है कि भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन हैं. ऐसे में एडल्ट कंटेंट परोसने वाला X कैसे काम कर पाता है.

 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर न्यूडिटी ने जुड़ा एक हैशटैग शनिवार को ट्रेंड होता दिखा. जबकि उस दिन भारत में आम चुनाव का एग्जिट पोल आया था, जबकि उस दिन सुबह से कई घंटे तक X पर न्यूडिटी वाला वर्ड ट्रेंड करता रहा. न्यूडिटी वाले इस वर्ड के लगभग 41 लाख हैशटैग्स भी यूज किए गए थे।

 

वही जब उस हैशटैग पर क्लिक किया गया तो सिर्फ एक अश्लील अकाउंट सामने आ रहा था.जिसमे हैरान करने वाली बात ये थी कि वो अश्लील अकाउंट X पर वेरिफाइड भी था. किसी भी लेटेस्ट पोस्ट पर क्लिक करते ही लगातार अश्लील हैशटैग के साथ कॉन्टेंट दिखते रहे. कई घंटों तक भारत में ये अकाउंट टॉप ट्रेंड बना रहा जिसे बाद में हटा लिया गया. हालांकि ये अकाउंट अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, जिस पर तमाम एडल्ट कंटेंट मौजूद है.

 

X की नई पॉलिसी पर डालते हैं नजर

 

रिपोर्टों अनुसार X पर पहले भी कई ऐसे अकाउंट्स हैं जो एडल्ट कंटेंट शेयर करते हैं. ऐसे अकाउंट्स को NSFW यानी नॉट सेफ फॉर वर्क कहा जाता है. चूंकि, X पर पहले से ही ऐसे अकाउंट्स मौजूद हैं, ऐसे में नई पॉलिसी ने बहुत से लोगों को जानकारी जरूर होगी.

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपनी एडल्ट कंटेंट पॉलिसी में लिखा, ‘हम मानते हैं कि यूजर्स तब तक सेक्सुअल थीम्स पर कंटेंट क्रिएट, डिस्ट्रीब्यूट और कंज्यूम कर सकते हैं, जब तक उसे सर्वसम्मति से बनाया और डिस्ट्रीब्यूट किया जाए. सेक्सुअल एक्सप्रेशन, विजुअल या टेक्स्ट फॉर्मेट में आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन का वैध तरीका हो सकता है.’

 

जानकारी अनुसार X ने अपनी पॉलिसी में बताया है कि हम एडल्ट्स की स्वायत्तता पर विश्वास करते हैं, जो अपने विश्वास, इच्छा और एक्सप्रेशन को लेकर कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं, चाहे वो सेक्सुअलिटी से ही क्यों ना जुड़ा हो.

 

हालाकि कंपनी का कहना है कि वे कम उम्र वाले यूजर्स को इस तरह के पोस्ट्स से बचाएंगे. इस तरह के कंटेंट्स की पहुंच बच्चों या ऐसे लोगों तक नहीं होगी, जो इन्हें देखना नहीं चाहते हैं. ऐसे लोग जो रेगुलर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते हैं, उन्हें अपनी पोस्ट को सेंसिटिव मार्क करना होगा. ऐसे लोग जिन्होंने अपनी उम्र को वेरिफाई नहीं किया है, उन्हें ऐसे कंटेंट का एक्सेस नहीं मिलेगा.

 

तो क्या भारत में बैन हो जाएगा X

 

भारत में पॉर्न साइट्स पर बैन है. यानी आप पॉर्न साइट्स को एक्सेस नहीं कर सकते हैं,  ऐसे में X जिस पर अब एडल्ट कंटेंट भी मौजूद होगा, फिर क्या होगा. इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. X ने एडल्ट कंटेंट को मंजूरी जरूर दी है, हालाकि ये प्लेटफॉर्म अभी पॉर्न साइट की कैटेगरी में नहीं आता है.इस स्तिथि में X फिलहाल तो बैन नहीं होगा, लेकिन भविष्य में एडल्ट कंटेंट को लेकर इस प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसे कंटेंट मौजूद होते हैं, लेकिन उन्होंने इसे सीधे तौर पर मंजूरी नहीं दी है. ऐसे कंटेंट्स को रिपोर्ट करने पर रिमूव कर लिया जाता है (कम से कम शिकायत करने वाले यूजर की फीड से तो रिमूव हो जाता है).

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें