सिंधिया ने खुद अपने हाथों से पहनाई शर्ट

अशोक नगर। बॉलीवुड कलाकार, क्रिकेटरों के समर्थकों के के जुनून बारे में आपने खूब पढ़ा देखा होगा लेकिन राजनेतिक दल के नेता के प्रति जुनून दीवानगी देखने को मिली है, जहां समर्थक ने अपने नेता की हार से आहत होकर चप्पल और शर्ट त्याग दी। समर्थक का अनोखा मामला अशोकनगर से सामने आया है जहां युवक ने 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद से शर्ट और चप्पल त्याग दिए थे। वही जब मंत्री बनकर पहली बार सिंधिया अशोकनगर पहुंचे तो उन्होंने समर्थक को अपने हाथों से उसे शर्ट पहनाई।
ये भी पढ़े:शिवराज सिंह के गढ़ में सेंध लगाने कांग्रेस अपनाएगी भाजपा का मंत्र
दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत के बाद अशोकनगर की जनता को धन्यवाद के लिए पहुंचे थे। वहां उनका सामना उनके अनूठे समर्थक से हुआ। सिंधिया ने क्षेत्र की जनता को इतनी बड़ी जीत होने पर अभिवादन कर धन्यवाद दिया। धन्यवाद सभा के बाद सिंधिया ने जब एक युवक रुपेश अवस्थी को बिना शर्ट पहने युवक को देखा तो इसका कारण पूछा। युवक ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनावों में सिंधिया की हार के बाद से ही उसने शर्ट और चप्पल त्याग दी थी।
ये भी पढ़े:बहुत दिनों बाद जागे, जागते ही बोल उठे, कहना क्या चाहते हो चच्चा..!
जब सिंधिया को युवक के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने समर्थक को खुद शर्ट पहनाई, रुपेश ने बताया कि मैं पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से शर्ट और चप्पल नहीं पहन रहा हूं। मैंने उस समय सिंधिया की यहां पर हुई हार के बाद यह दोनों चीज छोड़ दी थी। अब सिंधिया जीत के बाद अशोकनगर आए तो उन्होंने ही शर्ट पहनाई है। मैंने सोचा था कि जब सिंधिया जी की जीत होगी, तब ही मैं शर्ट पहनूंगा। इस दौरान घर पर ही रहा। सर्दियों में भी मैंने न तो चप्पल पहनी और न ही शर्ट। चप्पल तो अब भी नहीं पहनी है। सिंधिया जी के हाथों से ही चप्पलें पहनूंगा।
ये भी पढ़े:छोटे मियां सुबहान अल्लाह..!
अशोकनगर जिले के तुलसी पार्क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक युवक को शर्ट पहनाई। युवक ने बताया कि उसने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया को सांसद बनाकर संसद नहीं भेजेगी, तब तक मैं शर्ट और चप्पल नहीं पहनूंगा। आज मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुलसी पार्क पर शर्ट पहनाई है।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










