ग्राम पंचायत पटना खुर्द में मजाक बनकर रह गया स्वच्छ भारत अभियान, नालिया चोक रास्ता बनी नाला फैली गंदगी बदबू से लोग परेशान

Reading Time: 2 minutes

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां

 

ग्रामीणों का आरोप अन्य कार्यों के खर्चे के बिल लगा कर बकायदा निकाली जा रही राशि

गौरझामर

 

एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन जनपद पंचायत केसली अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पटना खुर्द में इन दिनों पूरे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरे गांव में गंदगी व कीचड़ और चौक नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ रही है। पूरे गांव में बनी सीसी सड़को पर पानी बहने से कीचड़ हो गया। इस कीचड़ से लोगों को निकलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया गंदा पानी बहने के कारण भारी बदबू आती है और मच्छर पनप रहे है। जिसके कारण आए दिन लोग बीमार होते रहते हैं। एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। ग्रामीण परेशान हो चुके हैं।गांव में जगह-जगह नालियां चोक हैं व कूड़े के ढेर लगे हैं। गांव में फैली गंदगी के कारण वातावरण प्रदूषित होने से चोक नालियों व सड़ रहे कूड़े से भयानक संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं।

ग्रामीण ने बताया कई बार सरपंच सचिव को बताने के बाद भी सफाई नहीं करवाई जाती है। उल्टे यह कहते हैं गंदगी कहां है, इतनी गंदगी से क्या फर्क पड़ता है। पटना खुर्द के दर्जनों लोगों ने बताया। सरपंच सचिव इस तरफ कोई ध्यान नही देते हैं।

गांव के बाहर से आने वाले राहगीर लोगो को भी गंदगी देख कर हैरानी होती है। पटना खुर्द के पंचायत कर्मचारियों द्वारा सरकार की स्वच्छता मिशन का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी पंचायत कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ चुके हैं। ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें