भोपाल के रंग जगत के लिए गौरवशाली क्षण यंग्स थिएटर आर्टिस्ट्स एनएसडी में हुए चयनित

Reading Time: < 1 minute

भोपाल के रंग जगत के लिए गौरवशाली क्षण यंग्स थिएटर आर्टिस्ट्स एनएसडी में हुए चयनित

 

खान आशु

भोपाल। देश के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली NSD में सत्र 2024 – 2027 के लिए देशभर में चली चयन परिक्रिया में शामिल हज़ारों प्रतिभागियों में से चयनित हुए 32 प्रतिभावान भाग्यशाली युवाओं में इस बार प्रदेश के युवाओं ने बाज़ी मारी है।

 

नाट्य कला व साहित्य में मध्यप्रदेश की संस्था यंग्स थिएटर फाउंडेशन के 2 स्टूडेंट्स का चयन होना प्रदेशभर के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण है।

 

गौरतलब है कि NSD में चयनित होना किसी भी युवा रंगकर्मी का स्वप्न होता है उक्त संस्थान में एक कठिन चयन प्रतिक्रिया से गुज़र कर हज़ारों में से चंद ही युवा यहां अपना स्थान सुनिश्चित कर पाते हैं।

 

यंग्स थिएटर फाउंडेशन के संस्थापक निर्देशक व भारत सरकार के राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त रंगकर्मी सरफ़राज़ हसन ने बताया कि यह हमारी संस्था और स्वयं व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बेहद गौरवशाली व भावुक क्षण है जब इतने बड़े संस्थान में हमारी संस्था के दो कलाकारों प्रकाश मिश्रा व समृद्धि का चयन हुआ है, इसके पूर्व ग्रुप के अभिनय पटैरिया भी चयनित हो चुके हैं। सरफ़राज़ कहते हैं निश्चित ही चयनित कलाकार एनएसडी की शिक्षा से अपने अभिनय कौशल में निपुण होकर भारतीय संस्कृति व परंपराओं की विजय पताका को अपने सृजन से पूरे विश्व मे लहराएंगे यही आशा और अपेक्षा है।

============

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें