लोधी समाज का सातवां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Reading Time: 2 minutes

आलोक संघ द्वारा सैकड़ो प्रतिभाओं एवं समाज सेवियों को किया गया सम्मानित

 

गौरझामर

लोधी क्षत्रिय समाज का सातवां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को स्थाननीय मोतीनगर थाना चौराहा स्थित पदमाकर सभागार में लोधी लोधा लोध अधिकारी कर्मचारी आलोक संघ के बैनर तले आयोजित किया गया जिसमे देशभर से आई सैकड़ों छात्र प्रतिभाओं, नवनियुक्त एवं सेवानृवित अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

ये भी पढ़े:भीषण सड़क हादसा: रफ्तार का कहर एक साथ टकराए तीन वाहन मची चीख पुकार, देखे तस्वीरें

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी नें सम्बोधित करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को सही दिशा देना ही सबसे बढ़ा राष्ट्र निर्माण का कार्य है। जो लोग इस सभागार में बैठे है और प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाओं के सम्मान कार्य में सहयोग किये है यह सबसे बड़ी देश भक्ति है। उन्होंने हरिवंशराय बच्चन जी की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कुछ किये बिना जय जयकार नही होती और कोशिश करने बालों की कभी हार नही होती।

 

ये भी पढ़े:भोपाल के रंग जगत के लिए गौरवशाली क्षण यंग्स थिएटर आर्टिस्ट्स एनएसडी में हुए चयनित

 

पूर्व विधायक व मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदुमन सिंह लोधी नें शिक्षा पर जोर देते हुए कहा विद्यार्थियों के उत्सावर्धन हेतु इस तरह के प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाईड कार्यक्रम होना अवश्यक है। जो सागर की आलोक व लोधी समाज जिला महासभा भलीभांति कर रही है।

 

ये भी पढ़े:अब बादलों का शोर, प्रदेशभर में मानसून ने बदली रंगत वरस रहे बदरा

 

बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी नें अपनी बात रखते हुए कहा समाज को अन्धविश्वास व कुरीति मुक्त बनाने के लिए शिक्षा के महत्व को समझना आवश्यक है। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन नें कहा सागर में लोधी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन समाज विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

 

ये भी पढ़े:वृक्षारोपण कर मनाया पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का जन्मदिन, मंत्री पुत्र ने की ये अपील

 

जीएसटी कमिशनर लोकेश लिल्हारे नें प्रतिभाओं को प्रेरित करते हुए कहा बिना छेनी हथोड़ा चले कोई पत्थर मूरत का रूप नही लेता और जब तक पत्थर मूर्ति का रूप नही लेगा तब तक उसकी पूजा नही होती, छात्रों को इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई कर आगे बढ़ने की जरूरत है। साढ़े पांच सौ से अधिक रजिस्टर्ड प्रतिभाओं को पगड़ी बाँधकर प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 

ये भी पढ़े:बरकरार रहेगा वीडी का जलवा, कार्यसमिति और संगठन चुनाव वे ही निपटाएंगे

 

इस दौरान आलोक संघ का प्रादेशिक अधिवेशन एवं जिला कार्यकारणी का चुनाव भी साथ में किया गया, जिसमे आलोक संघ का सागर का नया जिला अध्यक्ष राजकुमार लोधी रहे कार्यक्रम में आलोक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आर एस लोधी, जिला अध्यक्ष श्री एन एस ठाकुर सहित दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीशगढ, महाराष्ट, उत्तराखंड, पंजाब इत्यादि राज्यों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए, संचालन अंकित लोधी, कामनी सिंह, डॉ. दिलीप सिंह इत्यादि नें बारी-बारी से किया। कार्यक्रम की शरुआत महापुरुषों के पूजन व सरस्वती वंदना से तथा, समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें