देवरी विधायक पं बृजबिहारी पटेरिया दमोह सांसद राहुल लोधी वर वधु को सौंपेंगे उपहार

केसली।देवरी विधानसभा के केसली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवरी विधानसभा से विधायक पं बृजबिहारी पटेरिया दमोह लोकसभा सांसद शामिल होंगे और वर वधु को 51000 राशि का चेक और उपहार प्रदान करेंगे। मंडी परिसर केसली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीब 300 जोड़े सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। जनपद पंचायत केसली अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोजन सहित सभी व्यवस्थाएं शासन द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर शासन द्वारा तैयारिया जारी है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक सम्मेलन में शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े को 51000 रु की राशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत जनपद पंचायत देवरी में 15 जुलाई को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










