बरकोटी स्तिथ प्राचीन मंदिर में चाइल्ड लाइन पुलिस टीम ने नाबालिग का बाल विवाह रुकवाया

देवरी। विधानसभा के बरकोटी कला स्तिथ प्राचीन मंदिर में 15 वर्षीय नाबालिक लड़की का बाल विवाह कराया जा रहा था। जिसकी सूचना महिला बाल विकास देवरी को चाइल्ड लाइन पुलिस ज्योति तिवारी द्वारा प्राप्त हुई। तुरंत जांच करने महिला बाल विकास टीम प्रभारी परियोजना अधिकारी बगला नायक एवं पर्यवेक्षक सरस्वती पटेल विवाह स्थल पहुंची।
मंदिर में सुरखी के राजा बिलहरा गांव की नाबालिग बालिका का विवाह हो रहा था। प्राप्त जानकारी अनुसार जिसका जन्म 25 अक्टूबर 2009 को हुआ था। इस नाबालिग का विवाह बरकोटी निवासी एक युवक से होना था। मौके पर पहुंचकर महिला बाल विकास की टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश दी। जिसमें दोनों पक्ष ने बालिका के वयस्क होने के उपरांत ही विवाह करने पर सहमति दी। विवाह तत्काल रोक दिया गया है।पुलिस ओर चाइल्ड लाइन ने बाल विवाह नहीं करवाने के लिए लोगों से भी अपील की है। उक्त संबंध में पंचनामा बनाया गया दोनों पक्षों को समझाइश देने के लिए सरपंच अंकुश सिंह चौहान, सचिव विजय राजपूत, आशीष लोधी जीआरएस, डायल 100 आरक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुकुम बाई अहिरवार, सहायिका माया तिवारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










