अच्छी खबर:आत्मनिर्भता की राह पर निकले जिले के 65 युवा, हाईटेक सिटी में मिली ये जिम्मेदारी

Reading Time: 2 minutes

रोजगार मेलों के माध्यम से हुआ चयन, आई.टी.हब के हाईटेक सिटी में करेगें ड्यूटी

 

सागरम.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सागर के माध्यम से जिले के सभी 10 विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मेंलो में कुल 1255 युवकों को सिक्योरिटी गार्ड के कार्य के लिए मेले में आयी कम्पनी ने उपयुक्त पाया। इसी दिशा में आज जिले के 65 युवक स्पेशल बस के द्वारा हैदराबाद रवाना हुये। ग्राम चनारी के पंकज अहिरवार ने बताया कि उनके 2 छोटे बच्चें है। नियमित आमदनी के साधन के लिए वे हैदराबाद जाना चाहते है। उनका सपना है कि वे बच्चों को अच्छा लालन पालन दे सकें।

 

विकासखण्ड देवरी के रहने वाले मनीष सेन अपने पिता की सैलून की दुकान को अपग्रेड करना चाहते है। बीए डीएड तक शिक्षित शाहगढ़ के आरिफ अली अपने पिता का लोन चुकाने और मकान निर्माण का सपना लेकर निकले है। गेहूँरास के शंभू राजपूत अपने प्लॉट पर बच्चों के लिए मकान निर्माण करना चाहते है। रायखेड़ा देवरी के प्रभात गौड़ अपने परिवारिक खर्चों में खुद का योगदान बढ़ाने के लिए। सिंगपुर गंजन के सौरभ कुर्मी पिता की मदद के लिए ये नौकरी ज्वाईन करना चाहते है।

 

समीर दीक्षित जिला प्रबंधक कौशल विकास ने बताया की इन युवकों को 17100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा और कम्पनी 1500 रुपये प्रतिमाह इनके पीएफ खाते में जमा करेगी। युवकों के रहने खाने और ड्यूटी पर जाने का प्रबंध कम्पनी के द्वारा किया गया जिसके लिए इन्हें एक न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें