पीएम का दिखा अलग अंदाज बारिश से बचने खुद पकड़ लिया छाता, किसानों के लिए लाभदायक होंगी नई किस्में

दिल्ली।कृषि जगत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) पूसा में 109 उन्नत बीजों की किस्में जारी की। प्रधानमंत्री वैज्ञानिकों किसानों से बात कर रहे थे इस दौरान हल्की बूंदा बांदी शुरू हो गई, पीएम को भीगने से बचाने अधिकारी छाता लेकर आए जिसे पीएम ने खुद पकड़ लिया और बातचीत जारी रही।उन्होंने किसानों और वैज्ञानिकों से कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर जोर दिया, प्रधानमंत्री ने इन नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि ये नई किस्में किसानों के लिए बहुत लाभदायक होंगी और उनके खर्च को कम करेंगी जबकि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी। उन्होंने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खाद्य की बढ़ती मांग पर भी चर्चा की।उपस्थित किसानों ने कहा कि ये नई किस्में उनके लिए बहुत लाभदायक होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री बारिश से बचने खुद छाता लिए नजर आए साथ ही उन्होंने छाते से वैज्ञानिकों का बारिश की बूंदों से बचाव किया।
ये भी पढ़े:संशोधन से पहले बंदर बांट: निशाने पर वक्फ की 100 करोड़ की प्रॉपर्टी
वैज्ञानिकों ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव के अनुसार अप्रयुक्त फसलों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम कर रहे हैं। अनुसंधान केन्द्र द्वारा जारी की गई 109 किस्में 61 फसलों की हैं, जिसमें 34 खेती और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बाजरे के महत्व पर चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि किस तरह लोग पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खेती के प्रति आम लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि लोगों ने जैविक खाद्य पदार्थों का सेवन और मांग शुरू कर दिया है।नई किस्मों को खेत में बाजरा, चारा, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाज के बीज जारी किए गए। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गईं।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग