Bhopal News : जीवन देने वाले अस्पताल के कड़वे बोल, यहीं पे गाड़ दूंगी… धर्मांतरण का केस लगवाकर अंदर करवा दूंगी…. जानिए अभद्रता भरे बोल की दास्तां 

Reading Time: 2 minutes

Bhopal News : जीवन देने वाले अस्पताल के कड़वे बोल, यहीं पे गाड़ दूंगी… धर्मांतरण का केस लगवाकर अंदर करवा दूंगी….! जानिए अभद्रता भरे बोल की दास्तां 

 

खान आशु 

भोपाल। बीमारों के लिए डॉक्टर धरती का भगवान और अस्पताल उसके लिए मंदिर समान। लेकिन विश्वास के इस मंदिर में मरीज के परिजनों को जिंदा गाड़ देने की धमकियां दी जाने लगें तो…! यहां लोगों की जान बचाने वाले खुद यह कहते नजर आएं कि ज्यादा तेज चले तो धर्मांतरण का केस लगवा कर जेल भिजवा दूंगी….! तो कोई पीड़ित किस दर पर दस्तक देने जाएगा।

 

मामला पुराना भोपाल में मौजूद ABM अस्पताल का है। यहां पहुंचे एक मरीज के परिजन के साथ अभद्रता भरा व्यवहार करने वाली भी एक महिला है। इस अस्पताल की सीईओ सोनाली चौकसे मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार इस लिए करती नजर आईं कि इन लोगों के मरीज की जान अस्पताल की लापरवाही से चली गई। यह लोग अपना विरोध दर्ज कराने अस्पताल पहुंचे थे।

 

क्या क्या कह गईं महिला सीईओ

… ए सुन बे… यहीं पे गाड़ दूंगी!

…. बदतमीजी कैसे कर रहा है बे तू…?

… धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है, कहकर जेल भिजवा दूंगी…!

…. मैं ही हूं अस्पताल की मालिक!

 

क्या हुआ था

मोहम्मद सरफराज नामक युवक ने थाना शाहजहानाबाद थाना में शिकायत देते हुए बताया कि वे 18 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे अपने पिता को ABM हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां तैनात डॉक्टर द्वारा ईसीजी की गई। कुछ समय बाद सरफराज से कहा गया कि तुम अपने पिता को और कोई अस्पताल लेकर चले जाओ। इसका कोई उचित कारण भी नहीं बताया और उनके पिता का उपचार करने से मना कर दिया।सरफ़राज़ द्वारा अस्पताल में ईसीजी के लिए 300/- रूपये एवं 200/- रूपये की डॉक्टर की फीस जमा की थी, जिसकी भी रसीद एवं अन्य किसी भी प्रकार का कागजात अस्पताल के द्वारा मांगे जाने पर भी नहीं दिए गए। इसके बाद सरफ़राज़ द्वारा अपने पिताजी को चिरायु अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

 

पहुंचे अस्पताल तो हुआ विवाद

20 नवम्बर को शाम करीब 7.30 बजे सरफ़राज़ के बड़े भाई बासित और मृतक के अन्य परिजन एबीएम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें वहां पर अस्पताल की सीओई सोनाली चौकसे मिलीं। मृतक के परिजन द्वारा उनको पूरी घटना से अवगत करवाया गया और पूछा कि उनके द्वारा मरीज का उपचार करने का इनकार क्यों गया तो इस पर सीईओ सोनाली चौकसे भड़क गईं और मृतक के परिजन को जमकर खरी खोटी सुना दी। मृतक के बेटे बासित को दाढ़ी और टोपी पहने देखकर बोलीं कि तुम मौलाना हो और यहां से चले जाओ, नहीं तो मैं तुम्हें धर्म परिवर्तन के झूठे प्रकरण में फंसवा दूंगी।

==============

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें