Bhopal News : MLB कॉलेज में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव, कल की छात्रा आज बन गई बैंक मैनेजर, जानिए किसे मिली उपलब्धि
खान आशु
भोपाल। शिक्षा अनवरत सीख का माध्यम है तो सेल्फ कॉन्फिडेंस, सतत कोशिश और जीत की प्रबल इच्छा कामयाबी की अंतिम सीढ़ी। MLB कॉलेज की छात्राओं ने इस बात को साबित कर दिखाया है। यहां अध्ययनरत एक छात्रा ने ऊंची छलांग लगाते हुए खुद को सफलता की मंजिल तक पहुंचाया है। यह छात्रा कॉलेज में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान बैंक के सहायक प्रबंधक पद पर चयनित हुई हैं।
राजधानी भोपाल के महारानी लक्ष्मीबाई स्वशासी कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में देशभर की ख्यात कंपनियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान कई स्टूडेंट्स ने अपना भाग्य आजमाया और योग्यता के अनुसार जॉब से खुद को शोभित किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान महाविद्यालय की छात्रा पलक बिल्लौरे का चयन एक्सिस बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर किया गया है। उन्हें अपनी पहली सैलरी के रूप में सालाना 4.54 लाख रुपए ऑफर किए गए हैं। पलक की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ राजेश अग्रवाल, प्रो एनवीके प्रभाकर, जिला नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कुमार शर्मा आदि ने बधाई दी। प्राचार्य डॉ अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ शिक्षा और शैक्षिक गतिविधियों से संतुष्ट न रहकर हम विद्यार्थियों में सेल्फ कॉन्फिडेंस, हर स्पर्धा को फेस करने की हिम्मत देने और सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सियासी समझ देने के भी सतत प्रयास कर रहे हैं। इसी धारणा के साथ कॉलेज में सांस्कृतिक, साहित्यिक और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर भी उतना ही ध्यान दे रहे हैं, जितना किताबी ज्ञान पर। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पलक बिल्लौरे जैसी सभी स्टूडेंट्स हमारा गुरूर भी हैं और पीछे आ रही विद्यार्थी पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी हैं।
================

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग