सड़कों पर दिखे गड्ढा तो करो क्लिक, ऐप पर फोटो भेजो होगा समाधान, जाने प्रक्रिया

Reading Time: 2 minutes

सीएम डॉ मोहन यादव ने किया लोकपथ ऐप लांच

 

भोपाल।सरकार ने आम जनता की समस्या का समाधान करने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दे रखी है जो काफी कारगर साबित हुई है।सरकार द्वारा सड़कों की दशा सुधारने नया प्रयोग किया है, अब प्रदेश में सड़कों पर कही भी गड्ढा दिखाई दे तो आप सरकार को आसानी से सूचना दे सकते हैं जिसके बाद शासन द्वारा ठीक कराया जाएगा। जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली को सशक्त करने लोकपथ (Lokpath) मोबाइल एप तैयार किया गया है। लोकपथ मोबाइल एप के माध्यम से आम जनता को सड़कों की समस्याओं की रिपोर्टिंग करने की सुविधा मिलेगी और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इस एप के जरिये सड़कों पर व्याप्त गड्ढों की समय पर पहचान और त्वरित सुधार संभव होगा।

 

ये भी पढ़े:भीषण सड़क हादसा: रफ्तार का कहर एक साथ टकराए तीन वाहन मची चीख पुकार, देखे तस्वीरें

 

ये रहेगी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

खस्ताहाल सड़कों की शिकायत के लिए लोकपथ एप में रजिस्टर्ड सड़कों के पॉटहोल्स/पेच का फोटो अपलोड करने पर शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी। जिसके बाद अधिकारी द्वारा 7 दिनों की समय-सीमा में उसी पॉटहोल/पेच का सुधार कार्य कर एप के माध्यम से समाधान दर्ज किया जाएगा। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता को मोबाइल पर प्राप्त होगी। इसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अधीन प्रदेश के सभी मरम्मत योग्य राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग शामिल रहेंगे।

 

ये भी पढ़े:भोपाल के रंग जगत के लिए गौरवशाली क्षण यंग्स थिएटर आर्टिस्ट्स एनएसडी में हुए चयनित

 

 दो चरण में लागू होगी योजना

यह योजना दो चरणों में लागू की जाएगी। प्रथम चरण आज 2 जुलाई 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग शामिल रहेंगे। वही दूसरे चरण में अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्ग भी शामिल किए जाएंगे।

 

ये भी पढ़े:लोधी समाज का सातवां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

 

एप को ऐसे करें डाउनलोड

वर्तमान में लोकपथ एप को लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है। जानकारी अनुसार जल्द ही यह एप Android mobile के लिए play store और iOS के लिए App Store पर उपलब्ध होगी।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें