बेवफा सनम: लव मैरिज कर पति ने मजदूरी की पत्नी को पढ़ाया, और फिर लग गई सरकारी नौकरी…

Reading Time: 3 minutes

बेवफा बोली नहीं हुई शादी पति दर दर भर सरकारी नौकरी लगते ही गायब

 

प्रेमी युगल के बीच प्यार परवान चढ़ा लव मैरिज की पत्नी को पढ़ाया लेकिन अब वह पछता रहा है क्योंकि पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई तो बेवफा पत्नी फुर्र हो गई। यूपी के बहुचर्चित PCS ज्योति मौर्या कांड की तरह एक मामला सामने आया है, जहां झांसी का एक युवक अपनी पत्नी के लिए दर-दर भटक रहा है। परेशान पति की मानें तो उसने लव मैरिज की थी और पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने मेहनत मजदूरी की, लेकिन जब पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई तो वह उसे छोड़कर चली गई। बेवफा पत्नी के लिए युवक पुलिस से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। युवक ने बताया पत्नी को लेखपाल के पद के लिए नियुक्ति पत्र मिल रहा था तो उसे खोजने के लिए वह गया हुआ था, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं जब इस बारे में लड़की से फोन पर बात की गई तो उसने कैमरे के सामने आने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है।

 

पीड़ित झांसी शहर कोतवाली अंतर्गत बाहर बाबा का अटा निवासी नीरज विश्वकर्मा कारपेंटर का काम करता है। नीरज ने बताया करीब 5 साल पहले झांसी के सत्यम कॉलोनी में रहने वाली रिचा सोनी से दोस्त के घर मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनो में प्यार हो गया, परवान चढ़ने के बाद जीने मरने की कसमें खाते हुए दोनों ने करीब 2.5 साल पहले ओरछा मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों घर आ गए और हंसी खुशी रहने लगे। इस दौरान लड़की ने बताया कि वह आगे पढना चाहती है। पत्नी की इच्छा पर उसे पढ़ाने के लिए वह मजदूरी करता था। इसके बाद जब रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया तो फिर उसके रुख बदल गए, और सरकारी नौकरी में चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई, तबसे वह लौटकर घर नहीं आई।

 

पीड़ित ने बताया अपनी पत्नी को पाने के लिए पुलिस, अधिकारियों तक के चक्कर लगा चुका है लेकिन पत्नी नहीं मिली। यहां तक कि जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र मिल रहा है तो वह वहां पहुंच गया, लेकिन वहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा, वह नियुक्ति पत्र लेकर छिपते हुए निकल गई लेकिन उससे मुलाकात नहीं की।

 

नीरज ने बताया मैं जनवरी माह से परेशान हूं मेरी धर्मपत्नी रिचा सोनी सरकारी नौकरी पाकर लेखपाल बन गई हैं, इसलिए मुझे छोड़कर चली गई हैं, जिस कारण मैं दर-दर भटक रहा हूं। मैं अपनी पत्नी को पाने के लिए हर जगह जा चुका हूं, लेकिन पत्नी नहीं मिल रही है। आज उसे लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलना था, जब इसकी जानकारी हुई तो मैं कलेक्ट्रेट आया हुआ था। उसे खोजने के लिए हर जगह देखा, लेकिन वह नहीं मिली. वह नियुक्ति पत्र लेकर चली गई. मैने जिसके लिए सब कुछ किया उसने मुझे धोखा दे दिया।

 

पुराने दिनों को याद करते हुए उसने बताया आज से 5-6 साल पहले मुलाकत हुई थी जब वह छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाती थी, मुलाकात दोस्ती के बाद प्यार में बदल गई। प्यार होने के बाद दोनों अपनी मर्जी से ओरछा मंदिर में जाकर शादी कर ली.शादी करने के बाद दोनों हंसी-खुशी से रहते थे, हालाकि इसके बाद उनका कुछ विवाद भी हुआ था, जिस कारण वह मायके चली गई थी। फैमिली कोर्ट में अर्जी दायर कर उसे अपने घर बुलाया था। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब जनवरी महीने में रिचा का लेखपाल पद पर चयन हो गया. लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद वह 18 जनवरी को उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद उससे मुलाकात नहीं की. एक बार कोतवाली में मिली थी तब यह कहने लगी कि SDM के पास जाओ ओर शपथ पत्र देकर आओ कि कोई शादी नही हुई है। अब हम कैसे कह दें कि हमारी शादी नही हुई है।

 

पीड़ित पति ने कहा कि मेने रिचा को पढ़ाने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना किया उसने जो चाहा किया. में 400-500 रुपए प्रतिदिन कमाता था. उसी से उसकी पढ़ाई कराई कई बार तो कर्ज भी लेना पड़ा। आज हम दिन रात उसे याद करते हैं, रात में नींद भी नहीं आती है। नौकरी लगने के बाद आज वह कहती है कि हमारी शादी नहीं हुई है। हमारे पास शादी की फोटो और प्रमाणपत्र है, क्या यह फर्जी हैं. हमारी फरवरी 2022 में ओरछा में शादी हुई थी, हम काफी परेशान है, उसके लिए दर-दर भटक रहे हैं. जहां एक ओर पति अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लड़की का कहना है कि उसने नीरज के साथ शादी ही नहीं की, उसने कहा कि यह उसे बदनाम करने की साजिश है।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें