शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ कैरियर मेला का आयोजन
गौरझामर।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन किया किया गया जिसमें कैरियर मार्गदर्शक रतलाम जिले में डीएसपी के पद कार्यरत एवं एमपीएससी में चयनित दोनों छात्राएं गौरझामर से है। एमपीएससी में चयनित छात्रा द्वारा गौरझामर कन्या हाई स्कूल में छात्राओ को कैरियर के बारे में अपना मार्गदर्शन दिया और बच्चों के कैरियर के बारे में प्रश्नों के उत्तर दिए। और अपने लक्ष्य पर ही ध्यान केंद्रित करने की बात कही और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संकुल के अंतर्गत आने वाले तीनों हाई स्कूलों के बच्चे और शिक्षक उपस्थित हुए।
कैरियर मेले में वैदिक फॉर्मेसी कॉलेज एवं एसवीएन विश्वविद्यालय पहुंचे प्रोफेसरों ने बच्चों को अपने कैरियर के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस दौरान पर कन्या हाईस्कूल संस्था की प्राचार्य राजश्री लोधी, शिक्षक मोहर सिंह कुशवाहा, स्वप्निल चौरसिया, सुरभि जैन,आर डी अहिरवार एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग