देवरी: निर्माण कार्य का भुगतान नहीं देने पर नगरपालिका अध्यक्ष पति पर मामला दर्ज

Reading Time: 2 minutes

निर्माण कार्य का भुगतान नहीं देने पर देवरी नपा अध्यक्ष पति पर मामला दर्ज

देवरी। अतिशय क्षेत्र में कराए गए निर्माण कार्यों का भुगतान न करने के मामले में देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के पति अलकेश जैन पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई अंकित सैनी की शिकायत पर की गई है। पुलिस ने उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 296 एवं 351(2) के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अलीपुरा निवासी अंकित सैनी उम्र 35 वर्ष ने बताया कि वर्ष 2021 में अलकेश जैन ने उन्हें बीना बारह तीर्थ अतिशय क्षेत्र में गार्डन रेलिंग, दीवार डिजाइन, गेट सहित अन्य निर्माण कार्य कराए थे। इस कार्य का करीब 3 लाख 64 हजार रुपये अब भी बकाया था। जब उन्होंने भुगतान की मांग की तो अलकेश जैन ने कहा कि देवरी मुक्तिधाम में शिवजी की प्रतिमा और एक कमरा बनवा दो, उसके बाद पूरा हिसाब कर देंगे। अंकित के अनुसार उन्होंने 6-7 महीने पहले कौशल किशोर वार्ड स्थित मुक्तिधाम पर शिव प्रतिमा और लगभग 400 वर्ग फ ीट का कमरा तैयार किया जिसका लोकार्पण भी हो चुका है।

9 लाख से अधिक की राशि अटकी

अंकित ने बताया कि मूर्ति और कमरे के कार्य की 5 लाख 53 हजार रुपये तथा बीनाजी मंदिर पर किए गए कार्य की 3 लाख 64 हजार रुपये की मांग करने पर भी जैन लगातार टालमटोल करते रहे। अंकित ने पुलिस को बताया कि जब वे भुगतान लेने देवरी पहुंचे तो अलकेश जैन ने उन्हें तिलक वार्ड स्थित मुक्तिधाम बुलाया। यहां पहुंचने पर जैन ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद नपा अध्यक्ष पति अलकेश जैन पर मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें