मामा मोहन, प्रदेश पिछड़ा हुआ है, यहां शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार बदहाल…!
भोपाल। प्रदेश विकास के बड़े बड़े सरकारी दावों को एक मासूम ने नकार दिया है। इसके मुताबिक प्रदेश में न शिक्षा की स्थिति अच्छी है और न ही स्वच्छता की। उसके अनुसार प्रदेश में रोजगार के हालात भी अच्छे नहीं हैं। इस मासूम ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मामा संबोधित करते हुए यह बात कही है।
ये भी पढ़ें:मसखरे ने मसखरी की, अधिकारी ने बिना जांचे कर दिए हस्ताक्षर, बना दिया 3 रुपए सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र
एक कार में अपने परिजनों के साथ सफर कर रही इस मासूम ने यह वीडियो बनाया है। जिसमें उसने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मामा संबोधित किया है। उस e वीडियो में कहा है कि उसने चंबल संभाग के तीन जिले घूमे हैं। इनमें श्योपुर, भिंड और मुरैना जिलों का भ्रमण किया है। उसने मामा को कहा कि इन तीनों जिलों में शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार के हालात खराब हैं। वीडियो कहां का है, मासूम के परिजन कौन हैं वह इतनी गंभीर बात क्यों कर रही है, पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस वीडियो ने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रदेश विकास के दावे कर रहे हैं। वे हर मंच पर प्रदेश की बेहतर शिक्षा और अच्छी सफाई व्यवस्था की बात करते हैं। साथ ही वे हर युवा को रोजगार मुहैया कराने का दावा भी करते नजर आते हैं।
=========.==

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग