सीएम डॉ. यादव करेंगे भोपाल में प्रदर्शनी का आगाज, अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर पुरातत्व विभाग का आयोजन
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर राजधानी भोपाल में एक दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश द्वारा 18 मई से
‘संग्रहालय मेला’ का आयोजन करेगा। इस आयोजन के माध्यम से जनसामान्य को इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू कराने का अभिनव प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल म्यूज़ियम केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में विभाग के सचिव शिव शेखर शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।
यह होगा वर्चुअल म्यूज़ियम केंद्र से फायदा
यह केंद्र आगंतुकों को एक अद्वितीय डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा। इसमें पहली बार वर्चुअल म्यूज़ियम यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह भी होगा खास
कार्यक्रम के अंतर्गत एक छायाचित्र प्रदर्शनी ‘’भारत की सौर परंपरा” का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें भारत के सूर्य मंदिर एवं मूर्तियों के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी। प्रदर्शनी सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक निशुल्क आमजन के लिए खुली रहेगी।
‘संग्रहालय मेला’ भी अद्भुत
‘संग्रहालय मेला’ में विशेष प्रदर्शनियों, शैक्षणिक गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यशालाओं सहित विविध आयोजन होंगे। जो संग्रहालयों के प्रति जनसामान्य की रुचि और सहभागिता को सुदृढ़ करेंगे।
===============

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग