अनंतपुरा में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार युवकों की मौत, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

देवरी । रहली थाना क्षेत्र के सिमरिया अनंतपुरा मार्ग से दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक ही पाल परिवार के चार नवयुवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अनंतपुरा से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रहली थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और मामले की जाँच प्रारम्भ की। हादसे की भयावहता और एक ही परिवार के चार बेटों को खो देने की खबर से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। गाँव में मातम पसरा है और परिवारजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर तरफ आँसू, सन्नाटा और शोक संतप्त माहौल देखने को मिल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुँचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढाँढस बंधाया। उन्होंने प्रशासन से इस दुर्घटना की गंभीर जाँच करने, दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा प्रबंध और यातायात नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करने की मांग की।स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










