केसली: बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के समापन वर्ष पर जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

Reading Time: 3 minutes

त्याग, तपस्या और बलिदान वाला समुदाय है जनजाति समाज – जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत

 

सहज, सरल, शांत स्वभाव के होते हैं जनजाति समुदाय, सनातन परंपरा से जुड़कर आगे बढ़ें — विधायक श्री पटेरिया

 

बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के समापन वर्ष पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम केसली में रंगारंग सम्पन्न

सागर

त्याग, तपस्या, बलिदान वाला समुदाय है जनजाति समाज। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के समापन वर्ष पर आयोजित जिला स्तरीय रंगारंग कार्यक्रम केसली में व्यक्त किए। इस अवसर पर देवरी विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, श्रीमती उमा खटीक, बिहारी राम सिंह, पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक कलेक्टर श्री आशीष पाटिल, एसडीएम श्री गगन विशेन, अनुसूचित जाति-जनजाति सहायक आयुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनजाति वर्ग का जनसमुदाय मौजूद था।

 

भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के समापन वर्ष के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जनजाति समुदाय बलिदानों का समुदाय है, जहां रानी दुर्गावती, रानी कमलापति, शंकर शाह-रघुनाथ सहाय जैसे महान बलिदानी हमारे देश को मिले। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा परिवारों के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, जिसमें देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भी जनजाति समुदाय से आती हैं। पक्के मकान, शौचालय, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, तीर्थ दर्शन यात्रा एवं आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ₹5,00,000 तक का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजाति समुदाय के शहीदों की जन्म जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।

 

देवरी विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जनजाति समुदाय सहज, सरल एवं शांत होता है। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा से जुड़कर हम सबको आगे बढ़ना है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जनजाति समुदाय तक पहुँचाने का आग्रह किया।

 

ये भी पढ़ें:गौरझामर : नेशनल हाईवे पर तेंदुए का मिला शव, सड़क हादसे में मौत की आशंका, वन विभाग ने शुरू की जांच

 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जनजाति समुदाय से रानी दुर्गावती, रानी कमलापति, संघर्षशील रघुनाथ शाह जैसे वीर समाज को मिले हैं। आज हम उनका सम्मान व श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि जनजाति समुदाय का इतिहास क्रांतिकारी रहा है। इस अवसर पर श्री अनिल डिमौले, श्रीमती उमा खटीक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के समापन वर्ष के अवसर पर ग्राम की महिलाओं एवं कन्या शिक्षा परिषद की छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई तथा इसकी जानकारी जनजाति समुदाय सहित अन्य सभी जनसमुदाय को प्रदान की गई।

 

कार्यक्रम के पूर्व सहायक आयुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर श्री रामलखन सिंह, सुधीर सिंह, भारती सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रूपल जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं जनजाति समुदाय उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी जैन ने किया, जबकि आभार श्री सुधीर श्रीवास्तव ने माना।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें