महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंदी हरकत वयां की

नई दिल्ली। कोलकाता से अबू धाबी जा रही एतिहाद फ्लाइट में यात्रा कर रही महिला ने बगल में बैठे सख्स पर पोर्न फिल्म दिखाते हुए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने सोशल मीडिया पर, पोस्ट कर घिनौनी हरकत को बयां किया है। महिला कोलकाता से बोस्टन जा रही थी, महिला ने जिंदल स्टील्स के एक बड़े अधिकारी दिनेश कुमार सरावगी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा है कि यात्रा के दौरान उन्होंने पोर्न क्लिप दिखाने की कोशिश की और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए अपनी आपबीती बताई। साथ ही महिला ने उड़ान के दौरान घटना की सूचना देने पर एयरलाइन कर्मचारियों की सहायता के लिए धन्यवाद भी कहा। महिला ने आरोप लगाया कि जिंदल स्टील की कंपनी अंतर्गत ग्रीन स्टील के सीईओ दिनेश सरावगी ने यात्रा के दौरान उन्हें पोर्न फिल्म दिखाई और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की।
सोशल मीडिया पोस्ट पर महिला लिखती हैं मैं एक उद्योगपति के बगल में बैठी थी, उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष होगी। उन्होंने मुझे बताया कि वे अब ओमान में रहते हैं, लेकिन अक्सर भारत की यात्रा करते हैं। उन्होंने मुझसे बातचीत शुरू की। मेरे परिवार के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे विवाहित हैं और अमेरिका में बस गए हैं। बातचीत मेरे शौक पर आ गई। उन्होंने पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है और मैंने हां कहा। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि उनके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं। वह अपना फोन और इयरफोन निकालकर मुझे पोर्न दिखाने लगते हैं!
वह आगे लिखती हैं “इसके बाद उन्होंने मुझे छूना शुरू कर दिया, मैं सदमे और डर से सहम गई। मैं आखिरकार वॉशरूम भाग गई और एयर स्टाफ से शिकायत की। शुक्र है कि एतिहाद की टीम बहुत सक्रिय थी और उसने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने मुझे अपने बैठने की जगह पर बैठाया और मुझे चाय और फल दिए।”
वही मामले के खुलासे के बाद जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल सामने आए और महिला को आश्वासन दिया है कि मामले की जल्द से जल्द जांच की जाएगी। और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवीन जिंदल ने लिखा “आपसे संपर्क करने और इस घटना के बारे में बोलने के लिए धन्यवाद! आपने जो किया, उसे करने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस तरह के मामलों के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। मैंने टीम से मामले की तुरंत जांच करने को कहा है और उसके बाद सख्त और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










