सात महीने बाद भी पद का तमगा, पोस्ट DIG की काम SP का!

Reading Time: 2 minutes

सात महीने बाद भी पद का तमगा, पोस्ट DIG की काम SP का

भोपाल।राज्य सरकार ने एक जनवरी 2025 से चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नत कर डीआइजी बनाया और चार डीआइजी को आइजी के पद पर पदोन्नत किया। डीआइजी के पद पर पदोन्नत चारों अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर सात माह बाद भी सरकार निर्णय नहीं ले पाई है।इन अधिकारियों का पदनाम तो बदल गया, पर काम वही कर रहे हैं। जिन्हें डीआइजी बनाया गया था, उनमें एसएसपी रेडियो विजय कुमार खत्री, एसपी धार मनोज कुमार सिंह, पुलिस मुख्यालय में एआइजी राकेश कुमार सिंह और विनीत जैन शामिल हैं।इसके बाद राजेश चंदेल और शचींद्र चौहान को पदोन्नत कर डीआइजी बनाया है। इनमें चंदेल को रीवा डीआइजी बना दिया गया है, पर चौहान को अभी उच्च्च पद पर पदस्थापना की प्रतीक्षा है। वह अभी 32वीं वाहिनी उज्जैन में सेनानी हैं।

 

ये भी पढ़ें:मसखरे ने मसखरी की, अधिकारी ने बिना जांचे कर दिए हस्ताक्षर, बना दिया 3 रुपए सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र 

 

इसी तरह सचिन अतुलकर, कृष्णावेनी, कुमार सौरभ और जगत सिंह राजपूत को डीआइजी से आईजी के पद पदोन्नत किया गया था। इनमें जगत सिंह राजपूत को छोड़ सभी को नई जगह पदस्थापना मिल गई राजपूत पुलिस मुख्यालय में योजना शाखा में डीआइजी थे। उनका सिर्फ पदनाम बदला काम नहीं। अगस्त में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन कृष्णावेनी को छोड़ दें तो सचिन अतुलकर और कुमार सौरभ को जून में नई पदस्थापना मिली। दतिया एयरपोर्ट के उद्घाटन में आइजी सुशांत सक्सेना और एसपी वीरेंद्र मिश्रा बीच कहासुनी के बाद इन दो अधिकारियों के अतिरिक्त कुम्म सौरभ को हटाकर पुलिस मुख्याल में आइजी और अतुलकर को सक्सेना की जगह चंबल आइजी बनाया गया।

ये भी पढ़ें:मामा मोहन, प्रदेश पिछड़ा हुआ है, यहां शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार बदहाल…!

==============

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें