गद्दार हसीना : पाकिस्तान हाई कमीशन में डिनर, पाक जासूस youtuber गिरफ्तार

Reading Time: 2 minutes

पाकिस्तान हाई कमीशन में डिनर… पाक की जासूस यूट्यूबर ज्योति अरेस्ट

 

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन में डिनर किया था भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कर्मी से लगातार संपर्क में थी, और विदेश यात्रा भी कर चुकी थी ।देश के साथ गद्दारी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी से मुलाकात के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर बुलाया था। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और यूट्यूबर ने उसके साथ एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। बाद में दानिश और उसके साथी अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया।

 

पाकिस्तान हाई कमीशन में डिनर… भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कर्मी से संपर्क…

 

ज्योति ने ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव किए गए एक पीआईओ शाकिर उर्फ राजा शाहबाज से वाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर बातचीत की। ज्योति पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी लिखित स्वीकारोक्ति ली गई है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि एहसान उर रहीम उर्फ दानिश भारत में रहते हुए हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था। सुरक्षात्मक एजेंसियां इस मुलाकात को गंभीर मानते हुए जांच में जुट गई हैं। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को अब पांच दिन का समय मिला है, इस दौरान जांच एजेंसियां ज्योति मल्होत्रा से इस मुलाकात और बातचीत की गहराई से पूछताछ करेगी।

 

यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ है जिस पर उनके करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travelwithjov ‘पर भी 1.32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें