मां का प्यार बंट नहीं सकता, लेकिन उसके समान आदर पेड़ों को दिया जा सकता है : भूरिया

खान आशु
भोपाल। मां वह व्यक्तित्व है, जिसमें दुनिया समाई हुई है। उसके लिए आदर, सम्मान, प्यार, अपनत्व, सेवा का भाव किसी और के लिए पैदा नहीं किया जा सकता। लेकिन पेड़, पौधे भी हमारे जीवन के लिए मां से कुछ ज्यादा ही करते हैं। उनकी देखभाल, उनका संरक्षण, उनकी सेवा कर हम अपनी मां को ही आदर दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यवारण संरक्षण को मां के नाम के साथ जोड़कर इस मुहिम को पक्का, प्रभावी और सफल होने की गारंटी से जोड़ दिया है। संस्था अनुनय ने पीएम की इसी मुहिम में अपना अंशदान देते हुए इसके साथ महिलाओं और बच्चों को जोड़कर अभिनव रंग से भर दिया है।
प्रदेश सरकार की मंत्री निर्मला भूरिया ने यह बात कही। वे राजधानी भोपाल में सामाजिक संस्था अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं। अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भोपाल में दो हजार पौधे लगाने की शुरुआत की है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया जी ने मंगलवार को भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान में अपनी मां के नाम पर पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान विधायक भगवानदास सबनानी, संस्थान के प्राचार्य डॉ. रोहित सरीन, रिटायर्ड आईएएस अफसर डॉ. एके भट्टाचार्य, मध्य प्रदेश बाल आयोग के पूर्व सदस्य बृजेश चौहान ,अंजू तरियल, अजय देवनानी, महिमा सिंह, पूर्व त्रिवेदी और अनमोल बिहारिया मौजूद थे।भी मौजूद रहे।
अनुनय एजुकेशऩ एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष माही भजनी ने बताया कि संस्था 13 वर्षों से गरीब तबके के बच्चों की शिक्षा और संपूर्ण विकास के लिए काम कर रही है। इनमें ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जो बाल मजदूरी किया करते थे या पन्नी बीनते या भीख मांगते थे। उनके बीच पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरुकता की दृष्टि से हम हर वर्ष पौधारोपण करते हैं। इस साल की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम पर दी है। इसी के तहत भोपाल में दो हजार पौधे लगाने की योजना है। आईएचएम परिसर के साथ ही शहर के सरकारी स्कूलों, बस्तियों और रहवासी इलाकों में भी जन-उपयोगी पौधों को लगाया जाएगा।
===============
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










