हां और न के बीच झूल रहे कई फैसले.. राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उप राष्ट्रपति की नियुक्ति है बाकी

Reading Time: 2 minutes

हां और न के बीच झूल रहे कई फैसले… राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर उप राष्ट्रपति की नियुक्ति है बाकी

 

भोपाल। अब भी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है। एक तरफ उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं तो वहीं बीजेपी संगठन की फाइनल रूपरेखा अभी तैयार नहीं हो पाई है। इसी बीच चर्चा थी कि अध्यक्ष पद के लिए नाम पर बीजेपी और आरएसएस के बीच सहमति नहीं बन पाई। अब ख़बर मिली है कि एक नए नाम को लेकर संघ ने हरी झंडी दे दी है। बस अब पीएम नरेंद्र मोदी की मंजूरी का इंतजार है।

 

ये भी पढ़ें:सात महीने बाद भी पद का तमगा, पोस्ट DIG की काम SP का!

 

भाजपा के सामने फिलहाल दो बड़े काम रखे हैं। हालांकि इन पर अंतिम मोहर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की लगना है। बावजूद इसके प्रक्रिया पूरी करने की मजबूरी बनी हुई है।

 

ये भी पढ़ें:मसखरे ने मसखरी की, अधिकारी ने बिना जांचे कर दिए हस्ताक्षर, बना दिया 3 रुपए सालाना आमदनी का प्रमाण पत्र 

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर संघ और भाजपा संगठन में जूतमपेजार के हालात बने हुए हैं। जहां संघ इस पद पर अपनी पसंद का व्यक्ति बैठाना चाहता है, वहीं मोदी और शाह की जोड़ी इसके सूत्र अपने हाथ में रखना चाहती है। यही वजह है कि अध्यक्षीय घोषणा अब तक अटकी हुई है। संघ इस पद पर कोई सॉफ्ट नाम सामने लाकर सबका साथ और सबका विकास का नारा बुलंद करना चाहता है। उसने नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान जैसे नाम पर अंतिम मोहर लगाने का मन बना रखा है। जबकि मोदी और शाह एक ऐसा चौंकाने वाला नाम सामने लाने के पक्ष में है, जिसकी किसी को कल्पना भी नहीं है। मप्र का सीएम और प्रदेश अध्यक्ष वाला फार्मूला यहां भी अपनाया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:मामा मोहन, प्रदेश पिछड़ा हुआ है, यहां शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार बदहाल…!

 

बीच कार्यकाल पद से निवृत्त होने वाले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद इस पद पर भी नियुक्ति की तैयारी है। मोदी और शाह की जोड़ी इसके लिए भी किसी वफादार का नाम तय करने की फिक्र में हैं। धनखड़ की रुखसत के बाद कई नामों पर चर्चा है, कई नाम उछाले जा रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला दरबार से ही होगा। फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।

===========

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें