स्व-रोजगार योजना के तहत विधायक ने किया कैफे का शुभारंभ
युवाओं की पहल , नगर को मिली नई सौगात

सौरभ नगरिया
देवरी | नगर की चौपाटी पर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने “दा पार्टनर्स कैफे “का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री स्व-रोजगार योजना अंतर्गत शुरू किए गए इस प्रतिष्ठान की नींव देवरी के युवा साथियों नयन नगरिया, आदित्य सेन, बासु ठाकुर और अंकित विश्वकर्मा ने रखी है।
कार्यक्रम में विधायक ने फीता काटकर कैफे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह कदम सराहनीय है। युवाओं का यह प्रयास न केवल उनके लिए रोजगार का माध्यम बनेगा, बल्कि नगरवासियों को भी आधुनिक सुविधा और बेहतर स्वाद उपलब्ध कराएगा। कैफे संचालकों के अनुसार यहाँ ग्राहकों को स्वादिष्ट व्यंजन किफायती कीमत पर मिलेंगे। साथ ही शुद्धता और स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि परिवार और मित्रजन बेझिझक कैफे का आनंद उठा सकें। शुभारंभ के अवसर पर जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों ने कैफे संचालकों को शुभकामनाएँ दीं । और सभी ने आशा जताई कि यह प्रयास सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा ।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










