MP News : होना है राहत की 75वीं सालगिरह का जश्न, पखवाड़ा पहले दलजीत ने बना दिया माहौल, जानें क्या था आयोजन

Reading Time: 3 minutes

MP News : होना है राहत की 75वीं सालगिरह का जश्न, पखवाड़ा पहले दलजीत ने बना दिया माहौल, जानें क्या था आयोजन

 

खान आशु 

भोपाल। दुनिया के महबूब शायर डॉ राहत इंदौरी की 75वीं सालगिरह का जश्न नए साल की पहली शाम को इंदौर में मनाया जाने वाला है। कार्यक्रम की तैयारियां चरम पर हैं। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को लेकर देशभर से मुबारकबाद और शुभकामना संदेश का दौर जारी है। ऐसे में डॉ राहत की धरती इंदौर में रविवार रात आयोजित एक कार्यक्रम में नए साल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर माहौल बना दिया। मशहूर गायक दलजीत दसोंज ने श्रोताओं से खचाखच भरे अपने प्रोग्राम को राहत इंदौरी को समर्पित कर दिया। सिलसिला आगे बढ़ा तो दलजीत ने राहत साहब के कई मशहूर शेर मंच से पढ़कर महफिल को उत्साह से भर दिया।

 

मशहूर गायक दलजीत दसोंज रविवार रात को इंदौर में अपना लाइव कंसर्न देने के लिए मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में उस बात का खंडन किया, जिसमें उनके कार्यक्रमों के टिकट की कालाबाजारी की बात कही जाती है। दलजीत ने अपनी बात को डॉ राहत इंदौरी के एक शेर के साथ पूरा किया। दलजीत ने कहा :

मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो,

आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो

अब कहाँ ढूँढने जाओगे हमारे क़ातिल

आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो

 

दलजीत ने इस शेर के साथ कार्यक्रम डॉ राहत इंदौरी को समर्पित किया तो पूरा समां तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों की पुकार से गुंजायमान हो गया। हर तरफ खलबली और दलजीत के लिए वाहवाही गूंज उठीं।

 

दलजीत के लिए श्रोताओं की दीवानगी जब चरम पर पहुंची तो उन्होंने शहर भर में उनके कार्यक्रम को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन और विरोध पर भी अपनी बात रखी। इसके लिए फिर दलजीत ने राहत इंदौरी के शेर का सहारा लेकर पूरी महफिल को अपने साथ जोड़ लिया। दलजीत ने राहत का मशहूर शेर पढ़ा और विरोध करने वालों को जवाब दिया। उन्होंने पढ़ा :

गर ख़िलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है 

ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है 

सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में 

किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है।

 

पहली जनवरी को होना है जश्न ए राहत 

दलजीत ने जिस दौर में अपने चाहने वालों के बीच इंदौर और इंदौरी की तारीफ के पुल बांधे हैं, उससे कुछ कदम की दूरी पर ही इंदौर में एक बड़ा आयोजन रखा हुआ है। नए साल की पहली शाम को यहां डॉ राहत इंदौरी की 75वीं सालगिरह का जश्न बड़े आयोजन के साथ मनाया जाएगा। दुनिया के बड़े शायरों की मौजूदगी, किताबों का विमोचन, सूफियाना महफिल के अलावा यहां राहत इंदौरी की शख्सियत पर बात होने वाली है। राहत इंदौरी फाउंडेशन के इस आयोजन को लेकर शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। ऐसे में दलजीत ने इस जोश में और इजाफा कर दिया है।

 

सोशल मीडिया पर लहराए दलजीत और राहत

अपने शहर के लिए हमेशा जोश से भरे रहने वाले इंदौरियों ने दलजीत के कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया है। सोशल मीडिया के हर साइट पर दलजीत का इंदौर के लिए समर्पण, यहां के शायर डॉ राहत इंदौरी के लिए अपनापन अब हर इंदौरी की वॉल पर दिखाई दे रहा है।

=================

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें