एनसीसी शिविर सी.ए.टी.सी का 10 दिन चलेगा वार्षिक प्रशिक्षण 

Reading Time: 2 minutes

सागर में एनसीसी शिविर सी.ए.टी.सी का 10 दिन चलेगा वार्षिक प्रशिक्षण 

सागर। मप्र बा बालिका बटालियन एनसीसी. सागर में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 18 से 27 अगस्त 2025 तक एस व्ही. एन. यूनिवरसिटी सिरोजा में संपन्न किया जा रहा है। शिविर में लगभग 500 सीनियर विंग एवं जूनियर विंग तथा 22 बेस्ट एनसीसी कैडिट्स भाग ले रहे हैं। कैडेट्स इस शिविर में फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग टैन्ट पिचिंग, ओटी, पीटी, योगा के साथ समायिक विषयों का भी अध्ययन करेंगे । शिविर में एनसीसी कैडेट्स की प्रतिभा को निखारने के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता, एकल नृत्य, नाटक, पेंटिंग व अन्य कई कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका दिया जाएगा। एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी ए बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर करना अनिवार्य होता है, इस प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स में आपसी मेल, एकता की भावना, अनुशासन एवं देश प्रेम की भावना जागृत होती हैं। प्रशिक्षण शिविर के पश्चात् एनसीसी कैडेट्स में साहस विश्वास एवं आत्मविश्वास जागृत होना स्वैौविक प्रक्रिया है जो कि उन्हें भविष्य में सभी आयामों में संघर्षरत रहते हुए सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं

 

ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ट्रेन में भी फ्लाइट जैसे नियम, एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेन में भी लगेज लिमिट तय, गलती पर लगेगा भारी जुर्माना!

 

 

शिविर कैप कमांडेंट कर्नल सुजीत डी देशमुख डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर प्रतिभा तिवारी के सानिध्य में चलाया जा रहा जिसमें सूवेदार मेजर धनत्तर सिंह, सुवेदार मेजर सतीश कुमार प्रशिक्षण एवं समस्त पी आई स्टाफ, एएनओसीटीओ, सिविल स्टाफ भी सम्मिलित हैं।

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें