हादसे से आक्रोशित महिलाओं ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को गाड़ी में घेर लिया, इस दौरान प्रशासन के हाथ पैर फूल गए, लोगो को समझाइश दी गई लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था।
दरअसल मध्य प्रदेश के गुना स्थित धरनावदा गांव में प्रशासन के हाथ पांव उस वक्त फूलने लगे जब कुएं में दम घुटने से पांच लोगों की मौत के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। मंत्री को देखकर गांव में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।मंत्री जी को घिरा देख प्रशासन को पसीना आने लगा बड़ी मुश्किल से महिलाओं के बीच से मंत्री जी की गाड़ी को निकाला गया गाडी में मंत्री गोविंद सिंह मौजूद थे हालांकि ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर था जो उन्होंने मंत्री की गाड़ी पर निकाल दिया
ये भी पढ़ें:शर्मनाक: 50 हजार में दोस्त से किया पत्नी का सौदा और फिर . ..
बोनट पर मारने लगी महिलाएं हाथ
पांच लोगों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। वहीं, गांव के लोग नौकरी की भी मांग कर रहे हैं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जब गांव पहुंचे तो वहां ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। गुस्सा को देखते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गाड़ी से नीचे भी नहीं उतर पाए। इस दौरान प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे।
प्रशासन ने मुश्किल से निकाला
वहीं, समझाइश के बावजूद भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं हो रहा था। बड़ी संख्या में भीड़ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गाड़ी को घेरकर खड़ी थी। गुना पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मंत्री को वहां से निकाला है। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली है। ग्रामीण मांग कर रहे थे कि मृतक के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी दें। हालांकि इसे लेकर मंत्री ने कोई भरोसा नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें:भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण की महिला आयोग में शिकायत, लगे ये गंभीरआरोप
गौरतलब है कि गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार को पांच लोगों की मौत हुई थी। सभी लोग कुएं में बछड़े को बचाने के लिए नीचे उतरे थे। इस दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। इसकी वजह से कुएं के अंदर ही दम घुटने से लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने समय पर मदद नहीं की है।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग