दिवंगत पीआरओ पूजा थापक की याद में रोपा पौधा

खान आशु
भोपाल। कम समय ही, लेकिन वे हमारे साथ रहीं, विभागीय कार्यों के साथ कई दुख, सुख, खुशी, गम के लम्हें उनके साथ गुजरे हैं। अब पूजा थापक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा इस परिसर में बहती रहेंगी। उनकी खुशबू सदा हमारे बीच बिखरी रहने वाली है।
दो दिन पहले दुनिया से रुखसत हुईं असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक की याद में शुक्रवार को जनसंपर्क संचालनालय परिसर में पौधा रोपकर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर जनसंपर्क के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा पत्रकार एवं समाचार पत्रों से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। दिवंगत पीआरओ पूजा थापक को पौधा रूपी श्रद्धांजलि देने वालों में राजेश पांडेय, मुकेश मोदी, महेश दुबे, जीएस वाधवा, क्रांति दीप अलूने, अर्पिता शर्मा, बिंदु सुनील आदि शामिल थे। जनसंपर्क अधिकारियों ने कहा कि इस पौधे की खुशबू, इससे मिलने वाली हवाएं और फल फूल दिवंगत को सदा हमारे बीच होने का अहसास कराते रहेंगे।
=============
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










