प्लेन हादसा : तेज धमाका धुएं से भर गया इलाका, चश्मदीद ने बयां किया खौफनाक मंजर

Reading Time: 2 minutes

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 बुधवार दोपहर को उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक, इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और करीब पांच मिनट बाद मेघानी नगर इलाके में रिहायशी क्षेत्र पर गिर गया. विमान में 230 वयस्क यात्री, दो बच्चे और 12 क्रू सदस्य सवार थे.

चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के वक्त जोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका धुएं से भर गया. एक व्यक्ति ने बताया कि उसका ऑफिस दुर्घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर है. जैसे ही वह बाहर निकला, जोर से आवाज आई और आसमान में काले धुएं के बादल उठने लगे.

 

 

विमान गिरते ही जोर से धमका हुआ

 

हादसे में विमान के पंख और अन्य हिस्से अलग-अलग जगहों पर गिरे. आस-पास की इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि जहां विमान गिरा, वहां डॉक्टरों के क्वार्टर हैं. विमान में सवार लोगों की स्थिति को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को बचाना और उन्हें इलाज उपलब्ध कराना है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. जांच के लिए DGCA और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

 

 

चश्मदीदों ने बताया आखों देखा मंजर

 

वहीं विमान क्रैश के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला नाम की महिला ने बताया कि उनका बेटा लंच ब्रेक में हॉस्टल गया था, जहां विमान गिरा. उन्होंने बताया कि बेटा सुरक्षित है और उनसे बात हो चुकी है. उसने दूसरी मंजिल से कूदकर जान बचाई, जिससे उसे कुछ चोटें आई हैं.

Admin
Author: Admin

जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग

Leave a Comment

और पढ़ें