एक्शन मोड़ में देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया, छुट्टी के दिन अधिकारियों की बैठक कर जनसुनवाई में आम लोगो की समस्याएं सुन दिए निराकरण के निर्देश

देवरी।सागर जिला के देवरी विधानसभा विधायक पंडित बृजबिहारी पटेरिया ने त्रैमासिक विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक ली, बैठक में अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।आज तहसील सह अनुविभागीय कार्यालय, देवरी में विधानसभा स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक ली।

विधायक ने कहा देवरी क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनेक विकास कार्य अनवरत जारी हैं,आज की समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ये भी पढ़े:Rera का फेरा… शिकायत करो तो बिल्डर की बजाए शिकायतकर्ता से शुरू हो जाते हैं सवाल
उन्होंने कहा केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार का एक ही एजेंडा है सिर्फ और सिर्फ विकास। शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे समाज के अंतिम पंक्ति तक के तबके को लाभ मिला है। शासन द्वारा आमजन, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगो के हित में कार्य किए जा रहे हैं। शासन की योजनाओं का आमजन को लाभ मिले जिसके लिए अधिकारी कर्मचारी काम करे इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
ये भी पढ़े:TATA और BSNL मिलकर देंगे JIO एयरटेल को तगड़ा झटका, यूजर्स की बल्ले-बल्ले
जनसुनवाई में सुनी आम जनता की समस्याएं
विधायक ने एसडीएम कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र से जनप्रतिनिधि, एसडीएम, जनपद सीईओ सहित समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










