सागर में अत्यधिक बारिश से बड़े पैमाने पर फसलें हुई नष्ट, हाथों में नष्ट हुई फसल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान…साहब बारिश के कारण फसल बर्बाद हुई, अब परिवार का पेट कैसे पालूं
सागर। जिले में लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अत्यधिक बारिश से बड़े पैमाने पर फसलें नष्ट हो गई हैं लेकिन प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है अभी तक किसानों की सुध नहीं ली है। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान सुआतला गांव के किसान हेमराज पटेल हाथों में नष्ट हुई सोयाबीन की फसल लेकर अधिकारियों के सामने पहुंचे। आंखों में आंसू और टूटे दिल के साथ हेमराज बार बार यही सवाल दोहराते रहे साहब.. अब अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करूं? किसान हेमराज पटेल के पास कुल दो एकड़ जमीन है। इसमें से पौने दो एकड़ में उन्होंने इस साल सोयाबीन बोई थी। लेकिन लगातार हुई बारिश और अतिवृष्टि ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। हेमराज ने बर्बाद फसल के कुछ पौधे लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। जनसुवाई में अधिकारियों को फसल दिखाते हुए वे फूट फूटकर रोने लगे।
किसान हेमराज ने अधिकारियों से कहा साहब मेरे पास बस यही जमीन है। उसी से घर चलता है। लेकिन इस बार की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। अब परिवार के भरण पोषण का कोई रास्ता नहीं बचा। सरकार से गुजारिश है कि हमें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए ताकि बच्चों का पेट भर सके और कर्ज चुका सकूं। जनसुनवाई के दौरान हेमराज का यह दर्द देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए। अधिकारियों ने किसान की बात सुनी और खेतों में हुए नुकसान की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग