सागर- भारत सरकार देश के युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए लगातार कार्य कर रही है। युवा अपने मजबूत हौंसलों, इच्छाशक्ति, लगन, मेहनत और परिश्रम के बल पर सफलता की ऊंचाइयों को छूता है। मध्यप्रदेश में चाहे युवा पुरूष हो या फिर युवा महिला दोनों ही अपनी कुशलता और परिश्रम से सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
ऐसी ही सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली युवा महिला हैं श्रीमती कुसुम रैकवार, जो सागर जिले के देवरी विकासखंड के ग्राम बेलढाना की रहने वाली हैं जो कुछ कर दिखाने की चाह और अपने मजबूत हौंसलों से स्वयं की दशा और दिशा बदलने में सफल रही है।
श्रीमती कुसुम रैकवार बताती है कि पहले वे घर गृहस्थी के कार्याे के साथ-साथ घर पर ही पनीर बनाने का कार्य किया करती थी। जिससे उन्हें 300-400 रू. दिन की आय होती थी। परन्तु मन में कुछ बडा करने की चाह थी।
तब पनीर के कारोबार को ही बढाने का विचार आया परन्तु पूंजी का अभाव सामने आया। तब उन्होंने प्रधानमंत्री की पीएमएफएमई योजना (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम) के तहत आवेदन किया और इस योजना के तहत बैंक द्वारा उन्हें ऋण उपलब्ध हुआ जिसका लाभ लेकर उन्होंने दुग्ध उत्पाद (मिल्क प्रोसेसिंग) की मशीन लगवाई और पनीर के उत्पादन को बढाया। जिससे अब उन्हें प्रतिदिन 5-6 हजार रू. की आय होती है।
श्रीमती कुसुम रैकवार बताती हैं कि इस योजना से मेरे जीवन स्तर की दिशा और दशा दोनों में सुधार हुआ है। इसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करती है।

Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग