मुनिश्री 108 महासागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 निष्कंपसागर जी महाराज के नेतृत्व में पंचकल्याणको पात्रों का चयन

केसली – केसली नगर में संतशिरोमणी आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं अध्यात्म योगी आचार्य श्री १०८ समयसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में मुनिश्री 108 महासागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 निष्कंपसागर जी महाराज,मुनिश्री 108 निष्कामसागर जी महाराज क्षुल्लक श्री 105 सुधर्मसागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री श्वेतसागर जी महाराज के नेतृत्व में पंच कल्याणक महोत्सव के पात्रों का हुआ चयन । विनय भैया बंडा के द्वारा पात्रों का चयन करवाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील जैन उपस्थित रहे ,उन्होंने महाराज जी को श्रीफल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया ।

पंच कल्याणक महोत्सव में पात्र इस प्रकार चयन किए गए , माता पिता चयन हेमंत चाचा ,मालती जैन 36 कलश 36 श्रीफल बिलासपुर वाले ,सौधर्म इंद्र रोहित प्राची इंदौर 108 कलश ,धनपति कुबेर मनीष जैन ढाना 51 कलश ,महायज्ञनायक मनीष व्या प्रीति व्या 27 कलश,राजा श्रेयांश नीलेश पुत्तरा रश्मि जैन 21 कलश , राजा सोम प्रद ऋषभ व्या ,भरत विवेक मोदी, बाहुबली संजय मोदी पात्रों का चयन हुआ । सकल दिगम्बर जैन समाज परम संरक्षक विमल कुमार देवड़िया,रमेश सिंघई,पंच कल्याणक कमेटी अध्यक्ष अनिल सिंघई,आयोजक अविनाश व्या (राजा),अतुल भाई देवड़िया (अध्यक्ष बड़ा जैन मंदिर कमेटी),निर्मल सिंघई देवेंद्र भाईजी,दीपेश बड़कुल मुन्ना, बड़कुल,राजू सिंघई,प्रदीप व्या , फुनदिलाल व्या,अरविंद्र भाईजी,नरेश मिठया,संदीप मिठया,पीयूष सिंघई, शेरू जैन ,शानू भाईजी,राहुल सिंघई और नगर के सभी लोग उपस्थित रहे ।
Author: Admin
जन सरोकार, मुद्दे, राजनीति, मनोरंजन, ताजा घटनाएं भरोसेमंद और तथ्यपूर्ण खबरें, आम आदमी की आवाज जोर शोर से उठाकर प्रशासन सरकार तक पहुंचाने का प्रयास है खबर युग










